Skip to main content

Posts

वो बचपन की होली........

******************************************* अरे छोड़ो भी ये झगड़े और ये लडा़ई देखो एक बार होली फिर से लौट आई मेरे दिल के बहुत क़रीब से गुजरती हैं ये होली प्रेम एकता और सौहार्द का प्रतीक हैं ये होली बचपन की होली आज भी याद आती हैं ऐसी मौज मस्ती भी कही भूल पाती हैं रंगो में ऐसे सराबोर हो जाते थे हम सच कहे खुद को ही भूल जाते थे हम राह चलते हर एक को रंग लगाते थे रंगो से हम भी कहाँ बचना चाहते थे पापा मम्मी की डाट का कोई असर ही नही होता था क्या करे, रंगो को खेलने का एक ही मौका होता था होली आते ही दिल आज भी बच्चा बन जाता हैं रंग अबीर गुलाल मुझको आज भी इतना भाता हैं चलो एक बार फिर से रंगो से रंग मिलाये होली ही सही, हम सब एक रंग हो जाय वो बचपन की होली वो रंगो की टोली वो हँसी ठिठोली,मुझे बहुत याद आती हैं ***************************************

औलाद

मेरे बेटे के जन्मदिन के अवसर पर ये चंद  पंक्तियाँ  सिर्फ उसके नाम ********************************** मेरी जिंदगी का   नाज़ हो  तुम खुद पर किया हुआ अभिमान हो तुम पाया जो तुम्हे कुछ बचा ही नही पाने को हर मुराद हो गई पूरी जब तू हुआ आने को जिन्दगी में कोई कमी अब टिकती ही नहीं बिन तेरे तो अब मेरी सांसें चलती ही नहीं रिश्ता माँ का औलाद से कुछ यूँ जुड़ा होता है जख्म किसी का भी हो, दर्द दोनों को होता हैं इस अनमोल रिश्ते का तो कोई मोल ही नहीं हैं क्या मांगू मेरे बेटे, तेरा तो कोई जोड़ ही नहीं हैं तेरी सलामती के मेरे लिए मायने बहुत हैं बात तेरी खुशी की हो ऐ खुदा,बहाने बहुत हैं लफ्जों में अपनी चाहत को बयां नहीं करना चाहती तारीफ़ तेरे हुनर की मै सरेआम नहीं करना चाहती बहाना तेरा और खुदा ने बरपा मुझे खुदाई से बस अब तो डर लगता है  तेरी जुदाई से रवानगी मेरे जीवन की तेरे कन्धो से होकर गुजरेगी होना न उदास, ये अन्तिम सांसें तुझको ही पुकारेगी **************************************

.......उम्मीद-ऐ-ज़िन्दगी...........

*********************** ऐ-उम्मीद ,हर पल बस तू साथ थी और मै ज़िन्दगी जीता चला गया ऐसा नहीं कि टूटा नहीं किसी पल पर जब भी टूटा तूने कुछ तो दिया हल कभी बंद कमरों में बिखरा, कभी महफ़िलें सरेआम हुई पर गुफ्तगू मेरी तेरे संग, हर एक मौके के बाद हुई बड़े से बड़ा दर्द तूने फीका कर दिया बेशुमार उलझनों को तूने छोटा कर दिया कभी गिरा कभी संभला, हर वक़्त देखा है जिंदगी में पर जगाई तूने ऐसी आस ,जैसे हर दर्द को देदी मात कभी साथ न छोड़ना तेरी हिफाज़त महफूज़ लगती है दौर कैसा भी क्यों न हो ,तेरी जरूरत हर रोज़ लगती है तेरे सहारे जीवन की नैया पार होने को आयी क्यों कि हर मुश्किल के बाद मुझे तू नज़र आयी उम्मीद के दामन में खुदा का सहारा नज़र आता है मुश्किलें कैसी भी हो कोई न कोई साथ नज़र आता है ***********************************

शत शत नमन वीर जवानो

****************************************** किसी का भाई ,किसी का पिता किसी का पति आज दूर हैं उनसे आज हमारे घर का सुकुन हैं उनसे आज भी रातो को हम चैन से सो पाते हैं कीमत उसकी देश के जवान चुकाते हैं आस माँ की ,बेटा एक दिन लौट आयेगा घर का आँगन  बस उस दिन ही महक जायेगा आखिरी सांसों को अब तेरा सहारा चाहिए तेरे सिवा मुझे जीवन में अब कुछ न चाहिए सांसें बहन की जैसे कही अटकी सी हुई हैं कोई कह दे कि बात भाई के आने की हुई हैं बेटे को कोई खिलौना अब चाहिए ही नही हैं पापा लौट आओ, तुमसे ही जिदंगी जुडी़ हुई हैं श्रंगार तो अब बस उस दिन ही होगा जिस दिन मेरा पति फिर मेरे संग होगा बांधे घर की हिम्मत पिता कही कोने में बैठा हैं कोई पुछो उससे अन्दर ही अन्दर वो कितना टूटा हैं मुराद आखिरी मेरे जीवन की तुझको ही पूरी करनी हैं रवानगी इस जीवन की तेरे कंधो से ही तो गुजरनी हैं शत शत नमन हैं उन जवानो को जिनका घर आज सूना हैं उनकी हिम्मत की वजह से ही तो हमारा उत्साह दूना हैं *********************************************

meaningful quotes

गहरी बाते

देखो आयी बसंत

************************** देखो झूम झूम आयी बसंत हर दिल में छायी है उमंग खेत सरसों के लहरा रहे हैं किसान ख़ुशी के गीत रहें हैं मेहनत माली की भी रंग लायी है देखो हर तरफ हरियाली छायी हैं हर कली खिलने को बेताब है हर दिल में जगी अब आस है अब तो मौसम भी बहार आ गया देखो हर दिल में खुमार छा गया एक दिन को भी न गवाएंगे मिलकर ख़ुशी के गीत गाएंगे मौसम भी सौगात लेकर आया है बसंत ने हर दिल को महकाया है अब न मिटेगी ये आस हम सब होंगे एक साथ दिलों में प्रेम का दीपक जलायेंगे हर दिन को हम बसंत बनाएंगे **************************

चलो एक लम्हा आज फिर सवांर दो

************************************ चलो एक लम्हा आज फिर सवांर दो              ये जिंदगी है छोटी, इसे यूँ ही न गुज़ार दो न वक़्त की कमी हो, न लम्हों का हिसाब हो              कोशिशें हो बस इतनी कि एक दूजे से प्यार हो चलो ख्वाबों से उठाते हैं एक पल               इसका भी कुछ न कुछ तो होगा हल इसे हकीकत से रूबरू करो दो               चलो एक लम्हा आज फिर सवांर दो चलो कुछ पुराने दोस्त बुलाते हैं               बचपन की यादों को फिर से महकाते हैं कुछ उनकी सुनो, कुछ अपनी भी कह दो               चलो एक लम्हा आज फिर सवांर दो एक अरसा हुआ हैं मनमानी किए हुए               खुद से ही जैसे हैं बेईमानी किये हुए अपनी असलियत से रूबरू हो जाने दो               चलो एक लम्हा आज फिर सवांर दो कमी कुछ भी तो नहीं हैं जिंदगी में               सब कुछ तो बसा हैं बंदगी में सच्चे दिल से किसी को याद तो कर लो               चलो एक लम्हा आज फिर सवांर दो *******************************************

ये कैसी कश्मकश.......

***************************** चाहिए क्या हमें, हम समझ ही नहीं पाते टूट जाते हैं रिश्ते, हम संभल ही नहीं पाते अहसास-ए-दरमियाँ तो तब जगता है जब एक पहिया गाड़ी का पलट चलता है पग पग जिंदगी भी गुजरती चली जाती है ख्वाइशें तो हकीकत को भी रौंदती चली जाती हैं गुजर जाती है उम्र जब, हम अहसास बुनने बैठते हैं फटे हुए कपड़ो की सिलाई हम आज करने बैठते हैं खुले दरवाज़ों में भी दस्तक न देते थे हम आज बेचैनियाँ हमारी दराज़ों से झांकती है महकाया ही नहीं ये दामन कभी हमने आज सिलवटों को पड़े जमाना हो गया हमें तो आदत हो गयी है गिर कर संभलने की पर चोट खाये हुए रिश्ते, आवाज नहीं करते कल हाथ पकड़ने में भी शर्म आती थी आज हथेलियां हमारी, तुम्हारा हिसाब मांगती हैं काश वक़्त रहते ही अहसास हो जाता शायद हर लम्हा कितना खास हो जाता ***************************************

सबक़-ए-ज़िन्दगी

******************************** ये जिंदगी है ज़नाब इसे मजबूरियाँ न बनाइए जो मिला है यहां उसे शिद्दत से निभाइए कुछ नए की चाह में कुछ टूट न जाये कहीं मिली हुई चीज़ भी छूट न जाये सवालों की इतनी लड़ियाँ क्यों खड़ा करता है तू चलता चल इस जिंदगी को,क्यूँ उलझता है तू किस बात की उल्फत पाल रखी है तेरी खुशियां तेरी मुट्ठी में ही तो रखी है जो तेरा है वो तो तेरा ही रहेगा फिर दीपक तले अंधेरा ही रहेगा मत इतना उलझ कि तू ही टूट जाये जीने का क्या मजा जब सफर ही छूट जाये वक़्त का क्या भरोसा कब कौन साथ छोड़ दे फिर बीता हुआ वक़्त हमको सिर्फ अफ़सोस दे सही गलत का फ़र्क समझ, खुशियाँ तू वसूल कर ये जिंदगी है एक तोहफा इसे क़ुबूल कर ********************************