Skip to main content

वो आफ़ताब मुझे एक उम्मीद दे गया







 

*********************************

हर रोज ढलता है एक नई सुबह लाने के लिए 

 वो आफ़ताब मुझे एक उम्मीद दे गया 


उसकी बुलंदी तो देखो

 आसमां पे है हुकूमत उसकी 

कोई रूबरू होना भी चाहे 

कमबखत दीदार उसका वो ज्यादा कर नहीं सकता 


 कुछ इस कदर मुकम्मल है तेरा होना हर वक्त 

  चांदनी चांद में भी तो तेरे होने से होती है 


 हर रोज जाने वाला, हर रोज आ सकता है 

दुनिया में छाने वाला एक मुसाफिर हो सकता है 


हस्ती कोई भी क्यों ना हो, यूँ मजबूत नहीं होती 

  कुछ पाने के लिए तो मुसलसल तपना होता है 


 कहां कोई साथ देता है उसका 

 लोग जरूरतों की दीपक जलाते हैं 

 तपिश आफ़ताब की देखकर 

 लोग शाम-ओ सुकून की बात करते हैं


 पहली दफा ना था, हर रोज तू ढला था 

  इस बार ना जाने क्यों दिल को छू गया 


 शाम तो ढली थी नफ़्ज मेरे दिल में रह गया 

 वो आफ़ताब मुझे एक उम्मीद दे गया 


 जिंदगी का सबक क्या खूब दे गया 

 वो आफ़ताब मुझे एक उम्मीद दे गया 


********************************************                      

Comments

  1. You have composed a great poem, every single word written by you is corroborating the feelings, which will be less appreciated, I have a small respect for you, which I have given an uncomfortable reaction to your post.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

दामन उम्मीद का ...quotes

नसीहत. ........

********************************** कहीं दूर बैठा वो सब कुछ देखता हैं निगाहो से उसकी नहीं कुछ छिपता हैं कर लो शरारतें यहाँ पर गुनाह मत करना किसी दूजे के हक की फ़रियाद मत करना चाह ले खुदा तो मंजिल दूर नही लगती राजा से रंक बनने में भी देर नही लगती इंसाफ के तराजू में खुद को तौल कर देखना कभी अपनी हस्ती को भी टटोल कर देखना वज़न अपने किरदार में कुछ इस तरह लाओ  साँसें बंद हो जाय तुम्हारी,दिलों में तुम रह जाओ प्यार मोहब्बत हमदर्दी जब खुले दिल से बरसाओगे अपने अन्दर कभी ना मिटने वाली ताकत पाओगे कट जाएगा हर वक्त, तुझे हिम्मत भी मिलेगी तेरी अच्छाईयो की यहाँ तुझे कीमत भी मिलेगी कभी किसी चीज़ पर सवाल ना होगा बुरे वक्त में भी कोई मलाल ना होगा *********************************

चुपचाप सब हो जाता है.........