Skip to main content

मुकाम बड़ा हो तो हौसलों में बुलंदी रखना, hosla status




******************************************

मेरा मुकाम बड़ा है फिर तो मेरी मुश्किलें भी बड़ी होंगी

पर क्यों हारू हिम्मत, एक दिन मेरी हस्ती की बड़ी होंगी


 वक्त से पहले हार जाऊंगा तो लोग नाकाम समझेंगे

 ख़ामख़ा मेरी कोशिशें मुझसे ही नाराज हो जाएंगी


 कितना वक्त दिया है अपनी हिम्मत को बुलंद करने में

 एक पल में जाया हो, इतनी छोटी हसरत मैं नहीं रखता


 मुझे मंजिल तक पहुंचना है फिर रास्तों की फिकर कैसी

 अक्सर तूफान के बाद ही आसमान साफ होता है


 मझधार तक आया हूं रास्तों से दिल नहीं बहलाना

 अब तो यह कदम मंजिल पर ही ठहरेंगे 


 अब आराम भी वही होगा जहां ठिकाने होंगे

 बीच समंदर में गोते लगाने का क्या फायदा


 जब पंख फैला ही लिए हैं तो उड़ना भी जरूरी है

 अब आसमान की ऊंचाई नापने का क्या फायदा


*********************************************


Comments

Popular posts from this blog

दामन उम्मीद का ...quotes

नसीहत. ........

********************************** कहीं दूर बैठा वो सब कुछ देखता हैं निगाहो से उसकी नहीं कुछ छिपता हैं कर लो शरारतें यहाँ पर गुनाह मत करना किसी दूजे के हक की फ़रियाद मत करना चाह ले खुदा तो मंजिल दूर नही लगती राजा से रंक बनने में भी देर नही लगती इंसाफ के तराजू में खुद को तौल कर देखना कभी अपनी हस्ती को भी टटोल कर देखना वज़न अपने किरदार में कुछ इस तरह लाओ  साँसें बंद हो जाय तुम्हारी,दिलों में तुम रह जाओ प्यार मोहब्बत हमदर्दी जब खुले दिल से बरसाओगे अपने अन्दर कभी ना मिटने वाली ताकत पाओगे कट जाएगा हर वक्त, तुझे हिम्मत भी मिलेगी तेरी अच्छाईयो की यहाँ तुझे कीमत भी मिलेगी कभी किसी चीज़ पर सवाल ना होगा बुरे वक्त में भी कोई मलाल ना होगा *********************************

चुपचाप सब हो जाता है.........