Skip to main content

जिदंगी अफसोस का नाम तो नहीं




****************************************

बीते  हुये लम्हों का दुख ना मनाओ
जिदंगी हैं एक मौका,इसे आजमाओ

जो लम्हा दुख बनकर बीता, उस पर कैसा दुख मनाना
जिदंगी का तो नाम ही हैं भाई  हर हाल में मुस्कुराना

माना कि यहां हर इंसान अकेला हैं
फिर भी जीवन तो लोगों का मेला हैं

तुम्हारे हक की दुआए कोई छीन नहीं सकता
अरे पगले, तू कुछ बातों को भूल नहीं सकता

ना मौका दो यहां किसी को तुम पर हँसने का
अब सीख लो हुनर गिर कर खुद सँभलने का

सुना हैं जिदंगी में खुशियाँ भी बरकत लेकर आती हैं
बातें अफसोस की ज्यादा लोगों को कहाँ रास आती हैं

जब तक जीवन हैं तब तक आस हैं
सुख और दुख तो खुदा की सौगात हैं

चलो एक बार फिर से संवर जाओ
जिदंगी को थोडा हंसकर गले लगाओ

*****************************************

Comments

  1. Really much needed lines...wow...bahut khoobsurat

    ReplyDelete
  2. Very very nice lines...beautiful

    ReplyDelete
  3. Sahi bat h .. jindagi afsos ni h

    ReplyDelete
  4. Mind blowing, super se bhi uparr.

    ReplyDelete
  5. Vry beautiful lines as and always...

    ReplyDelete
  6. Vakai me jindagi afsos ka Nam ni

    ReplyDelete
  7. Vakai me jindagi afsos ka Nam ni

    ReplyDelete
  8. जब तक जीवन हैं तब तक आस हैं
    सुख और दुख तो खुदा की सौगात हैं

    very true

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

दामन उम्मीद का ...quotes

नसीहत. ........

********************************** कहीं दूर बैठा वो सब कुछ देखता हैं निगाहो से उसकी नहीं कुछ छिपता हैं कर लो शरारतें यहाँ पर गुनाह मत करना किसी दूजे के हक की फ़रियाद मत करना चाह ले खुदा तो मंजिल दूर नही लगती राजा से रंक बनने में भी देर नही लगती इंसाफ के तराजू में खुद को तौल कर देखना कभी अपनी हस्ती को भी टटोल कर देखना वज़न अपने किरदार में कुछ इस तरह लाओ  साँसें बंद हो जाय तुम्हारी,दिलों में तुम रह जाओ प्यार मोहब्बत हमदर्दी जब खुले दिल से बरसाओगे अपने अन्दर कभी ना मिटने वाली ताकत पाओगे कट जाएगा हर वक्त, तुझे हिम्मत भी मिलेगी तेरी अच्छाईयो की यहाँ तुझे कीमत भी मिलेगी कभी किसी चीज़ पर सवाल ना होगा बुरे वक्त में भी कोई मलाल ना होगा *********************************

चुपचाप सब हो जाता है.........